प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बिहार चुनाव: मतदान के बीच पीएम मोदी ने चलाई दोधारी तलवार, विपक्ष पर किये ताबड़तोड़ वार

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान जारी है। लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर इस लोकतांत्रिक महापर्व का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं। इसी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में प्रधानमंत्री जुबान से दोधारी तलवार चलाते नजर आएं। यहां उन्होंने एक तरफ जहां लोगों से सावधानी बरतते हुए लोगों से वोट करने की अपील की। साथ ही उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना भी साधा। इस रैली में उनके साथ बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोला हमला

पीएम मोदी ने इस चुनावी जनसभा को मैखिली भाषा में सबोधित करना शुरू किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, मेरा आग्रह है कि कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी दल के कार्यकर्ता जो कोरोना से जूझ रहे हैं, उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। बिहार की जनता में जो भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं, वो जल्दी से ठीक हो जाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी। अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी। सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु होगा। राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप लोग इसके प्रमुख हकदार हैं। बीजेपी और एनडीए की पहचान है जो कहते हैं वो करते हैं। पहली बार हो रहा है कि घोषणा पत्र के हिसाब से आंकलन किया जा रहा है कि सरकार आगे कौन सा कदम उठाएगी।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: राजनीतिक दिग्गजों ने जनता से की ख़ास अपील, जानिये किसने क्या कहा…

पीएम मोदी ने सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे। आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपये की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है। हमने कहा था कि हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे। आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है। हमने कहा था कि हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे। आज उज्जवला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है। हमने कहा था हर गरीब को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रही है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: प्रथम चरण में मतदान से पहले सामने आई नक्सलियों की बड़ी साजिश..

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले के समय जो लोग सरकार में थे उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया। केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद कोसी महासेतु का काम कई गुना तेजी से हुआ। कुछ दिनों पहले ही मुझे कोसी महासेतु के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है। इससे 300 किलोमीटर की दूरी 20-22 किमी तक सिमट गई है। अब 8 घंटे की यात्रा सिर्फ आधे घंटे में ही पूरी होने लगी है।