बिहार चुनाव

बिहार चुनाव: राजनीतिक दिग्गजों ने जनता से की ख़ास अपील, जानिये किसने क्या कहा…

बिहार चुनाव के प्रथम चरण में मतदान जारी है। लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर इस लोकतांत्रिक महापर्व का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं। देश के कई राजनीतिक दिग्गजों ने लोगों इसकी अपील भी की थी। मतदान से पहले नीतीश कुमार, अमित शाह, नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे कई राजनीतिक दिग्गजों ने मतदाताओं से सावधानी बरतते हुए वोट मतदान करने की अपील की है।

राजनीतिक दिग्गजों ने लोगों से इस अंदाज में की अपील

पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता से खास अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में पहले की वोटिंग के बीच मतदान की शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी ने लिखा, ”इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।” राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ #आज_बदलेगा_बिहार का इस्तेमाल किया।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1321285899028758529

लालू यादव की बेटी और आरजेडी नेता मीसा भारती ने पहले चरण की वोटिंग के दौरान बदलाव के लिए वोट करने की अपील की है। मीसा भारती ने ट्वीट किया, ”बदलाव के लिए वोट करें, नौकिरयों के लिए वोट करें, तेजस्वी के लिए वोट करें।” इसके साथ ही मीसा भारती ने एक फोटो भी ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि अंधेरों को हराते हैं, चले लालटेन जलाते हैं। राजद को वोट करें। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ज्यादा एक्टिव नहीं दिखीं। पार्टी और परिवार की ओर से चुनाव की बागडोर तेजस्वी यादव ने ही संभाली।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए। आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है।