मतदान

बिहार चुनाव: प्रथम चरण में मतदान से पहले सामने आई नक्सलियों की बड़ी साजिश..

बिहार में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया जा रहा है। पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर 1066 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद की जा रही है। इस चरण में कुल 2.14 करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। हालांकि, इस चरण में मतदान शुरू होने से पहले ही नक्सलियों की एक बड़ी साजिश सामने आई है, जिसे सुरक्षाबलों ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए निष्क्रिय कर दिया।

मतदान से पहले सामने आई नक्सलियों की बड़ी साजिश

उधर, पहले चरण के मतदान से पहले औरंगाबाद जिले में एक पोलिंग बूथ के पास से दो आईईडी बम मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, समय रहते हुए सीआरपीएफ की टीम ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है। ये औरंगाबाद के ढिबरा इलाके की घटना है।

यह भी पढ़ें: धर्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, अदालत ने कहा- हम मदद करने में सक्षम नहीं

दरअसल, पहले चरण के चुनाव से पहले सीआरपीएफ की टीम ने नक्सल प्रभावित इलाकों में कॉम्बिंग अभियान चलाया। इसी अभियान के चलते सीआरपीएफ को 153/D बटालियन ने बालूगंज बरंडा रोड पर बने पुल के नीचे से दो आईईडी बम बरामद हुए।

आपको बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन ने बिहार चुनाव का बहिष्कार किया है। इसी के चलते सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किये गए हैं। नक्सली अशांति फैलाने के प्रयास में हैं, लेकिन इस बार सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों के इस इरादे को चकनाचूर कर दिया है।