साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की निजी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। खबर मिली है कि अब पवन कल्याण की तीसरी शादी भी टूटने वाली है। आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने साल 2013 में अन्ना लेझनेवा से शादी हुई थी। लेकिन, अब खबर आ रही है कि इन दोनों के बीच भी तनाव पैदा हो गया है जिसके कारण उनके रिश्तों में दूरियां आ गई हैं और दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।
दस साल बाद टूटा रिश्ता!
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की पेशेवर जिंदगी काफी शानदार चल रही है। लेकिन, निजी जिंदगी में उनको काफी उतार-चढ़ाव से गुज़रना पड़ रहा है। आपको बता दे साउथ सुपरस्टार पवन की पिछली दो शादियां भी असफल रहीं हैं और मिली जानकारी के मुताबिक अब उनकी तीसरी शादी पर भी संकट मंडरा रहे हैं। पवन कल्याण अपनी 10 साल पुरानी शादी को खत्म कर के अन्ना से तलाक लेने वाले हैं। बता दें कि पवन कल्याण की पहली शादी ग्यारह साल चली थी। वहीं दूसरी शादी केवल तीन साल ही चल सकी।
रिश्ते में साउथ एक्टर राम चरण के चाचा हैं पवन
आपको बता दे, सुपरस्टार पवन कल्याण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने पॉपुलर स्टार में से एक हैं। वह रिश्ते में एक्टर राम चरण के चाचा लगते हैं। साउथ फिल्मों में अपना लोहा मनवाने वाले दमदार स्टार्स में एक और लोगों के दिलों पर राज करने वाले पवन के फैंस के लिए उनके तीसरे तलाक की खबर सुनकर हैरान हैं।
बच्चों के साथ विदेश में रहती हैं अन्ना
आपको बता दे, सुपरस्टार पवन की तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा रूस की मॉडल थीं और साल 2013 में उन्होंने दूसरे तलाक के बाद उनसे शादी की थी। जानकारी के मुताबिक, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना इन दिनों अपने बच्चों के साथ सिंगापुर या दुबई में रह रही हैं। हालांकि, आपको बता दे अभी तक पवन और अन्ना दोनों में से किसी ने भी तलाक की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़े : सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की ‘लुटेरा’ को दस साल पूरे, एकता के लिए है यह खास फिल्म