छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात जुलाई के दौरा होने वाला है। और अब इस कार्यक्रम की बनी योजनाओं में कुछ जरुरी बदलाव किये गए हैं। पीएम मोदी सुबह करीब 9:40 बजे की बजाय अब 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर में साइंस कॉलेज ग्राउंड के लिए के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम मोदी रेल और सड़क से समन्धित पांच केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी रायपुर में करीब दो घंटे रह सकते हैं। इस दौरान मोदी करीब 7500 करोड़ की सौगात देंगे। उसके बाद दोपहर करीब 12:40 पर रायपुर से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के लिए निकलेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक, इस सभा का नाम विजय संकल्प जनसभा रखा गया है। आपको बता दे, पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी चार राज्यों के पांच शहरों का करेंगे दौरा
आपको बता दे, पीएम मोदी 7 से 8 जुलाई को चार राज्यों के पांच शहरों का दौरा करने वाले हैं। इनमें शामिल है, रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) आदि। इन सभी जगहों को मिलाकर तकरीबन 50 हजार करोड़ रुपए करीब 50 परियोजनाओं की मोदी जनता को सौगात देंगे।
तीन मंच बांके होगा तैयार
पूर्व मंत्री राजेश मूणतके मुईताबिक, प्रधानमंत्री की सभा के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में तीन मंच बनाने की जोरों पर तैयारी चल रही है। एक विशेष मंच में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के प्रमुख नेता बैठेंगे। दूसरा छोटा मंच प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के लिए तैयार किया जा रहा और वहीं तीसरा छोटा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बन रहा है। भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे।
एसपीजी सहित 2000 जवान रहेंगे तैनात
आईजी अजय यादव के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपीजी के साथ करीब दो हजार पुलिसजवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। डीजीपी अशोक जुनेजा ने दिशा निर्देश दिए हैं कि करीब 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपेड़ के पास और तकरीबन 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। इसी साथ आपको बता दे, लगभग 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट पर, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़े : गोरखपुर में सीएम योगी की सौगात, अलौकिक दिखे अपना शहर, तभी होगा पीएम का भव्य स्वागत