गोरखपुर में सीएम योगी की सौगात, अलौकिक दिखे अपना शहर, तभी होगा पीएम का भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे। और इसी दिन गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ भी होगा। आगे योगी ने कहा, शहर में ऐतिहासिक स्वागत करना हम सभी का कर्तव्य है। गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर दिखे, इसके लिए हर तरह से संभव कोशिश होनी चाहिए। इसके साथ ही साथ पांच और छह जुलाई को विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं। नगर निगम के साथ सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इससे जुड़ें, ताकि शहर को देखकर जो लोग वो लोग जाए तो तारीफ ज़रूर करे।

पीएम के आवागम की तैयारियां शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन मंगलवार को एनेक्सी भवन में प्रधानमंत्री के शहर आगमन को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक को संबोधित किया और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, जिसे लेकर हम सभी को तैयार रहने की आवश्यकता है। और देखा जाए तो करीब तीन दशक तक बंद फर्टिलाइजर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलवाया गया। फर्टिलाइजर कारखाना आज 110 प्रतिशत की क्षमता से संचालित है।

बहुत सी सुविधाएं गोरखपुर को प्राप्त हुई
योगी ने आगे कहा, कि गोरखपुर में एम्स खुलने से स्वास्थ्य में बढ़ोतरी होते हुए देखा गया है। वायुयान की सुविधा में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मुंबई, दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य शहरों के लिए आवागमन आसान हुआ है। इन सबके आलवा भी बहुत सारी सुविधाएं गोरखपुर को प्राप्त हुई हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर स्थित गीता प्रेस को 2021-22 का गांधी शांति पुरस्कार मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है।

वंदेभारत का हुआ सफलतापूर्वक हुआ ट्रायल
पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलाकर सफल ट्रायल कर लिया गया है। ट्रेन को गोरखपुर से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। इसे सवा चार घंटे में लखनऊ पहुंचना था, लेकिन 17 मिनट पहले 10:03 बजे पहुंच गई। वंदे भारत को सात जुलाई को प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से हरी झंडी दिखाएंगे और इसके साथ प्लटेफॉर्म की सुरक्षा व्यवस्था को एसपीजी ने अपने कमान में ले लिया है।

यह भी पढ़े : सात-आठ जुलाई को पीएम मोदी चार राज्यों में करेंगे विकास परियोजनाओं का शिलान्यास