अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘लुटेरा’ की रिलीज हुए दस साल पूरे हो चुके हैं। आपको बता दे, इस फिल्म को एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। इस फिल्म के एक दशक पूरे होने के शानदार मौके पर एकता कहती है कि यह फिल्म मेरी उम्मीदों से आगे बढ़कर साबित हुई है। आपको बता दें कि विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लुटेरा’ साल 2013 में आज के ही दिन रिलीज हुई थी। आपको बता दे, इस फिल्म का सेकेंड हाफ ओ हेनरी की 1907 में लिखी एक शॉर्ट स्टोरी ‘द लास्ट लीफ’ से सम्बंधित है।
उम्मीदों से बढ़कर थी ‘लुटेरा’
इस फिल्म के बारे में बताते हुए एकता कपूर ने कहा, ‘दस साल पहले, जब मैंने ‘लुटेरा’ बनाई थी तब इसे एक मनोरंजनक फिल्म के रूप में नहीं देखा गया था। लेकिन, मेरे पास एक अलग सोच और विजन था। ऐसा विजन जो दर्शकों का दिल जीतने के लिए बहुत था। और आज देखिये इस फिल्म की दसवीं एनिवर्सरी है और मुझे यह कहते हुए बहुत खुसी महसूस हो रही है कि फिल्म ‘लुटेरा’ ने सबके दिलों को छू लिया है।
एकता के लिए है उम्मीदों से भरी फिल्म
एकता कपूर ने आगे बताया, ‘यह एक कालजयी फिल्म है, जो सभी दर्शकों की यादों में लम्बे समय तक बनी रहती हैं। इस फिल्म के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है। मेरी जिंदगी में यह फिल्म मेरे लिए एक अवसर के रूप में सामने आई थी, इसके लिए मैं बेहद खुश और गर्व महसूस करती हूं। बता दें कि इस फिल्म में 1950 के दशक की समय स्थिति को दिखाया गया था।
केवल एक गाने में सोनाक्षी ने बदली थीं नौ साड़ियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बता दें कि फिल्म ‘लुटेरा’ में सोनाक्षी सिन्हा का लुक 50 के दशक से प्रेरित था। फिल्म के गाने ‘संवार लूं’ में एक्ट्रेस ने लगभग नौ साड़ियां बदली थीं। उनकी हर साड़ी की कीमत तकरीबन 30 से 35 हजार रुपये है। और तो और सोनाक्षी की कुल साड़ियों पर करीब तीन लाख रुपये खर्च किए गए थे।
यह भी पढ़े : अजित का शरद पवार पर फूटा गुस्सा, बोले 2024 में भी मोदी ही जीतकर आएंगे
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine