नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में कम से कम 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने काठमांडू पोस्ट के हवाले से कहा, “पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए येति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।”
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने कहा- फोन करने वाले की हो गई पहचान
बचाव कार्य जारी है और हवाईअड्डे को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।