पंत-जडेजा के शतक, पहली पारी में भारत ने बनाए 416

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम ने पंत और जडेजा के दम पर 416 रन का मजबूत स्कोर बनाया है। दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए। भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (104) ने शानदार पारियां खेलीं। इंग्लैण्ड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए मैटी पॉट्स ने भी दो विकेट लिए।

पहले दिन जल्दी जल्दी विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी को ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के दमदार खेल ने बेहतर स्थिति में पहुंचाया। भारत ने पहले दिन 98 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। तब लग रहा था कि भारत 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगा। इस टेस्ट में पहली बार शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में नई सलामी जोड़ी मैदान में उतरी। पर दोनों ने निराश किया। 27 रन के कुल योग पर गिल को जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया। 46 के स्कोर तक पुजारा भी पवेलियन लौट चुके थे।

देवेंद्र फडणवीस ने बताई डिप्टी सीएम बनने की वजह

हनुमा विहारी और विराट कोहली को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उन्होंने भी अपने विकेट जल्दी गंवा दिए। जल्दी जल्दी विकेट गिरने के बाद जब भारत की पारी को पंत ने संवारा। पंत और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। यह भारत के लिए घर से बाहर संयुक्त रूप से छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी बनी। पंत ने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पंत ने 111 गेंदों में तूफानी 146 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और चार छक्के लगाए। पंत ने इस पारी में अपने 2,000 रन भी पूरे किए हैं। वह एशिया से बाहर सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। 104 रनों की पारी खेलने वाले जडेजा एक कैलेंडर ईयर में सातवें नंबर पर दो शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।