पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कई सीमाओं पर की गई गोलीबाजी में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए। इस अलावा पाकिस्तानी आर्मी द्वारा की जा रही इस गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की भी मौत हो गई। हालांकि भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेते हुए उनके साथी जवानों ने पाकिस्तानी आर्मी को माकूल जवाब दिया और उनके साथ-आठ सैनिकों को धराशाई कर दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा यह यह गोलीबारी उरी से लेकर गुरेज तक के कई क्षेत्रों में की गई।
जवानों की शहादत से बौखलाएं भारतीय सैनिक
बताया जा रहा है पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में पहले बीएसएफ एसआई राकेश डोवाल शहीद हुए इसके बाद सेना के दो अन्य जवान भी इस गोलाबारी में मारे गए। वहीं, तीन आम नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है। एक अन्य नागरिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जवानों की शहादत का बदला लेते हुए भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर जमकर गोलियां बरसाई।
इस घटना पर पीपुल्स कांग्रेस के नेता सज्जाद लोन ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पुंछ उरी और टंगडार (कुपवाड़ा) में गोलाबारी में निर्दोषों की जान चली गई है। इस घटना की निंदा करने के लिए सिर्फ शब्द ही काफी नहीं हैं। उम्मीद है कि प्रशासन घायल परिवारों को मदद मुहैया कराएगा। मेरी संवेदना इन इलाके के लोगों के साथ है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, तंगधार सेक्टर में जमकर बरसाई गोलियां
शुक्रवार को बारामूला जिले के हाजीपीर इलाका, तंगधार सेक्टर और गुरेज सेक्टर पाकिस्तानी आर्मी के निशाने पर रहे। यहां पाकिस्तानी सैनिकों ने जमकर फायरिंग की मोर्टार भी दागे। हालांकि भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के इस दुस्साहस का माकूल जवाब दिया।