पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, तंगधार सेक्टर में जमकर बरसाई गोलियां

पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज आता नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर सीजफायर का उलंग्घन किया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारी मात्रा में गोलीबारी की है। आपको बता दें कि यहां पिछले काफी समय ने पाकिस्तान की ओर से कोई हरकत नहीं की गई थी लेकिन शुक्रवार को पाकिस्तान ने इसी सेक्टर को निशाना बनाया है।

सीजफायर का उलंग्घन कर पाक ने फिर की नापाक हरकत

बताया जा रहा है कि तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी मात्रा में गोलीबारी की जा रही है। इस गोलीबारी की वजह से तंगधार का मुख्य बाजार भी प्रभावित हो रहा है। इस वजह से यहां भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।  

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमाओं पर समय-समय पर सीजफायर का उलंग्घन किया जाता रहा है। इसके पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी। हालांकि भारत भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों का बराबर कार्रवाई कर रहा है।     

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टर शाहपुर, किरनी और कस्बा में पाकिस्तान ने सुबह 9 बजे के करीब छोटे हथियारों से गोलाबारी कर सीजफायर का उलंग्घन किया। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा तो भड़क उठा रूस, दिया भारत का साथ

बता दें कि इस साल की शुरूआत से पाकिस्तान बार-बार 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है। जनवरी से अब तक पाकिस्तान ने 3,200 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसमें 24 नागरिक मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए।