उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी को लेकर कई निर्माता-निर्देशक उत्सुक दिख रहे है, इसी क्रम में बुधवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निर्माता निर्देशक व सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी मिले। उनके साथ संवाद लेखक संजय मासूम भी रहे। इस दौरान पहलाज निहलानी ने मुख्यमंत्री से अयोध्या की कथा के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि बड़े पर्दे पर लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पौराणिक कहानियों को देखने का अवसर मिलेगा।
आँखें , अंदाज़ और शोला और शबनम जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्माता पहलाज निहलानी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं , पहलाज को जब से सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया तब से उन्होंने फिल्मों में अश्लीलता के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की गाथा और अयोध्या की कथा अब नए तेवर और कलेवर के साथ देश और दुनिया के सामने रुपहले पर्दे पर आएगी। ‘अयोध्या की कथा’ नाम से इसे बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक पहलाज निहलानी बड़े पर्दे पर उतारेंगे। ‘अयोध्या की कथा’ फिल्म में राम नगरी की झलक दिखेगी।
निहलानी ने कहा कि राजा राम हम सभी के दिलों में बसते हैं, प्रभु श्रीराम पर आधारित ‘अयोध्या की कथा’ फिल्म में अयोध्या की झलक दिखेगी, जिसमें अनकही-अनदेखी कथाओं के साथ राम राज्य के अद्भुत नजारों को दिखाया जाएगा। युवाओं को बड़े पर्दे पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पौराणिक कहानियों को देखने का मौका मिलेगा।
पहलाज निहलानी ने मुख्यमंत्री से यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी पर भी चर्चा की। वह यूपी में फिल्म निर्माण के लिए उत्सुक हैं। जल्द ही वह अपनी नई फिल्म अनाड़ी इज बैक की शूटिंग राजधानी और इसके आसपास के इलाके में करेंगे। ‘अयोध्या की कथा’ पर उनका प्रोडक्शन हाउस काम शुरू कर चुका है।
यह भी पढ़ें: सड़कों की सेहत सुधारने उतरेगी योगी सरकार की रोड एंबुलेंस
निहलानी ने बताया कि यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण होने से स्थानीय कलाकारों को मंच, मौका और काम मिलेगा। साथ ही पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अपनी विविधता और ऐतिहासिक, सांस्कृतिक रूप से बेहद संपन्न होने के नाते उत्तर प्रदेश शूटिंग के लिहाज से बेहद ही मुफीद जगह है। यहां पर फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी मिलती है। शूटिंग की परमिशन भी बड़े आराम से मिल जाती है।