तवांग में झड़प के मुद्दे पर संसद में विपक्षी सांसदों ने दिया नोटिस, हंगामे के आसार

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं इस मांग पर केंद्र द्वारा चर्चा न होने पर बुधवार (14 दिसंबर) को सदन से विपक्षी दल के सदस्यों ने वाकआउट कर दिया था। वहीं गुरुवार को फिर से इसी मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।

मालूम हो कि तवांग मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चर्चा की मांग के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। ऐसे में सरकार के रुख को देखते हुए माना जा रहा है कि संसद में आज का भी दिन हंगामें से भरा होगा।

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब से 39 की मौत, CM नीतीश बोले, दूसरे राज्यों में भी मरते हैं लोग

वहीं गुरुवार (15 दिसंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक ट्वीट में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की “लाल आँख” पर चीनी चश्मा लग गया है। क्या भारतीय संसद में चीन के विरूद्ध बोलने की अनुमति नहीं है?”