BJP जॉइन करने वाले का पुराना हार्दिक पटेल ट्वीट… सुबह का देशद्रोही शाम तक बीजेपी से जुड़ जाए तो उसे देशभक्त कहते हैं

कांग्रेस पार्टी (Congress) से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 2 जून यानी आज बीजेपी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने से पहले हार्दिक पटेल (Hardik Patel)  ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लिखा कि “वह छोटे से सिपाही बनकर बीजेपी (BJP) के साथ काम करेंगे।” हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने से पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके कई पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। जिस पर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।

हार्दिक पटेल का बयान

हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने से पहले लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेश हित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी (PM Modi) के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्रीय सेवा के भागीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।

ये ट्वीट्स वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर हार्दिक पटेल (Hardik Patel) का सबसे अधिक वह ट्वीट (Tweet) वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि “अगर सुबह का देशद्रोही, शाम को भाजपा (BJP) से जुड़ जाए तो उसे देशभक्त कहते हैं। वहीं उन्होंने एक दूसरे ट्वीट (Tweet) में यह भी कहा था कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि जनता से द्रोह कर अपने स्वार्थ के लिए पार्टी बदलते हैं, तब ऐसे स्वार्थी नेताओं को चौराहे पर खड़ा कर चप्पल से पीटना चाहिए।”

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी प्रवक्ता पर एक्शन, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम

हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने 2017 में एक ट्वीट (Tweet) के जरिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधते हुए लिखा था कि भाजपा (BJP) में सही लोगों को सम्मान नहीं दिया जाता लेकिन जो अमित शाह (Amit Shah) के पैरों की जूती बनकर रहता है, उनको आगे किया जाता है। हार्दिक पटेल के पुराने ट्वीट (Tweet) को राजेश साहू नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि जूती बनकर आगे बढ़ने को तैयार हार्दिक भाई को हार्दिक बधाई।