पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी प्रवक्ता पर एक्शन, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम

भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद शुरू हुए हंगामे के बीच बीजेपी आलाकमान ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन लिया है। पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए भाजपा से निकाल दिया है। साथ ही मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी सस्पेंड कर दिया है।

भाजपा ने कहा कि हम सभी धर्मों और उनके पूज्यों का सम्मान करते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक लेटर जारी कर कहा भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है।

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

पार्टी की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी उस विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती।

कानपुर हिंसा : अब तक 29 गिरफ्तार, PFI से जुड़े दस्तावेज मिले

बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही थी। जिसे लकेर बवाल मचा। मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रही है।