
नई दिल्ली। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) का वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में बिजली उत्पादन 13.3 फीसदी बढ़कर 77.92 अरब यूनिट पर पहुंच गया। इसमें एनटीपीसी के संयुक्त उद्यमों तथा अनुषंगियों का उत्पादन भी शामिल है।
एनटीपीसी ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जहां बिजली का उत्पादन 13.3 फीसदी बढ़ा है। वही, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में गत वर्ष के मुकाबले बिजली उत्पादन 0.4 फीसदी बढ़कर 145.87 अरब यूनिट पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 62.9 गीगावॉट की है। एनटीपीसी समूह के 70 बिजली स्टेशन है। इनमें 24 कोयला, सात कंबाइंड साइकिल गैस/तरल ईंधन, एक पन, 13 अक्षय ऊर्जा तथा 25 अनुषंगी और संयुक्त उद्यम स्टेशन शामिल है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine