अब मुख्तार अंसारी के बेटों के मकान पर चला बुलडोजर, शुक्रवार से ही चल रही है कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रयागराज में उमेश पाल के हत्या के आरोप में अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के खिलाफ एक्शन जबरदस्त तरीके से लिया जा रहा है। तो दूसरी ओर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर बना मकान भी अब जमींदोंज हो गया है।

जानकारी के मुताबिक इस मकान का नक्शा भी पास नहीं किया गया था। इसके अलावा यह मकान पूरी तरीके से अवैध जमीन पर बनाया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे गिराने के आदेश दिए थे। इसके बाद भारी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर इस घर को गिराने के लिए शुक्रवार को पहुंच चुकी थी। घर काफी मजबूत है इसलिए इसे गिराने में वक्त लग रहा है।

सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि इसको तोड़ने की कार्रवाई कल से चल रही है। उन्होंने कहा कि इसको तोड़ने के लिए खास मशीन मंगाई गई है क्योंकि यह काफी मजबूत मकान है। आज ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं, अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में जबरदस्त तरीके से बुलडोजर भी चल रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘विदेशों में भारत का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत’, कैंब्रिज में राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी हमलावर

शुक्रवार को भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही और इस बार निशाने पर आया अतीक अहमद का फाइनेंसर माशूकउद्दीन। इसके 2 मंजिला इमारत को ढाहा जा रहा है। शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 2 मंजिला इमारत को गिराना शुरू कर दिया है। यह मकान माशूकउद्दीन की बेटी तोहिद फातमा के नाम पर है।