बॉलीवुड में आज जितने भी सुपरस्टार मौजूद हैं उन सभी ने अपने शुरूआती दौर में काफी स्ट्रगल भी किया है. ऐसे में आइए हम एक ऐसे स्टार के बारे में जानते हैं, जिन्होंने एक्टर बनने की इस इच्छा के चलते अपने पूरे परिवार को गांव में छोड़ आए थे. इतना ही नहीं स्ट्रगल के दौरान वो कई दिन भूखे भी रहे और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र की, जिनका परिचय केवल उनके नाम से ही हो जाता है.
धर्मेंद्र 90 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं, हालांकि वो आज के दौर की भी फिल्मों में नजर आते हैं. उन्होंने अपने स्ट्रगल के वक्त की बात करते समय एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. धर्मेंद्र पंजाब के रहने वाले हैं, काफी कम उम्र में ही उनकी शादी प्रकाश कौर से कर दी गई थी. धर्मेंद्र हमेशा से ही एक्टर बनने की इच्छा रखते थे, लेकिन एक दिन उन्होंने एक फिल्मफेयर मैगजीन की ऐड देखा और अपने परिवार को मनाया और उन्हें छोड़कर मुंबई आ गए.
भूख के लिए पी गए थे ईसबगोल
जब धर्मेंद्र मुंबई आए तो उनका मुश्किल दौर शुरू हो गया, हालांकि जब तक उनके पास पैसे थे तब तक ज्यादा परेशानियां नहीं थीं. लेकिन जब एक्टर के पैसे खत्म हो गए तो उनके पास खाने के भी लाले पड़ गए. एक बार तो भूख मिटाने के लिए उन्होंने ईसबगोल का पूरा पैकेट ही पानी में घोल के पी गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ गया था. इतनी मुश्किलों के बीच एक्टर को उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ मिला, जहां से उनकी किस्मत बदल गई.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने जनजातीय समाज को बताया भारत का मूल संप्रदाय, किया भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों का उल्लेख
450 करोड़ की संपत्ति के मालिक
जहां एक समय धर्मेंद्र के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, वहीं अब वो 450 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. इतना ही नहीं एक्टर के पास 100 करोड़ रुपए का फार्म हाउस भी है, जिसकी तस्वीरें अक्सर ही वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं. इन सबके साथ ही उन्होंने कई लग्जरी कारें और 12 एकड़ का एक रिसॉर्ट भी ले रखा है. धर्मेंद्र ने एक्टिंग करियर के दौरान हेमा मालिनी से भी शादी कर ली थी.