छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में बीते शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने अब भारतीय सेना के उस जवान की तस्वीर जारी की है, जिसे उन्होंने किडनैप कर लिया था। नक्सलियों द्वारा जारी की गई इस फोटो में सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह मन्हास पत्तियों से बनी एक झोपड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके जरिए नक्सलियों ने यह बताने की कोशिश की है कि अपहृत जवान मन्हास पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

सीआरपीएफ जवान मुठभेड़ के बाद से था गायब
दूसरी ओर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के अपहृत जवान राकेश्वर सिंह को छोड़े जाने की मांग को लेकर जेल बंदी रिहाई समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों का एक संयुक्त दल बुधवार को रवाना हुआ। यह दल नक्सलियों की मांद में घुसकर जवान को छोड़े जाने की अपील करेगा। जम्मू-कश्मीर के निवासी मन्हास सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में पदस्थ हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल के चुनावी महासंग्राम में ओवैसी ने छोड़ा सियासी तीर, बढ़ गई ममता की मुश्किलें
आपको बता दें कि इसके पहले बीते रविवार को नक्सलियों ने लापता जवान को किडनैप करने की बात कबूली थी. नक्सली कमाण्डर हिडमा ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके बताया था कि मुठभेड़ में लापता जवान उसके कब्जे में है। नक्सली जम्मू के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह को अपने साथ मुठभेड़ खत्म होने के बाद अपने साथ ले गए थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine