भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ा पूर्वानुमान लगाया है। उनका कहना है कि चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत को 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ सकता है।
माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर दिया ये बयान
क्रिकेट पर एक आधारित एक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, माइकल वॉन ने कहा भारत को मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिगड़ी को संभालना होगा। उन्हें नई कुकाबुरा गेंद को खेलना होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो आस्ट्रेलिया बहुत ज्यादा मजबूत और ताकतवर दिखेगी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि गुलाबी गेंद टेस्ट मैच इस सीरीज के लिए काफी अहम होगा। अगर एडिलेड में आस्ट्रेलिया जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद अगले तीन मैचों में विराट कोहली नहीं होंगे और फिर आस्ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीत सकती है।
वॉन ने कहा कि भारत ने जब 2018-19 में आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब से लेकर अब तक आस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है।
यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री का फूटा गुस्सा, किसान आंदोलन को लेकर टुकड़े-टुकड़े गैंग को दी चेतावनी
माइकल वॉन ने हालांकि इससे पहले भी कहा था कि भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों प्रारूपों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई क्योंकि भारत ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।