उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पड़ोसी युवक की गाली गलौज से परेशान एक व्यक्ति उसकी शिकायत करने सोमवार की शाम थाने गया था लेकिन वह थाने से घर वापस नहीं लौटा। मंगलवार को उसकी लाश खेत में मिली जिससे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।जिससे पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
घटना बबेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आहार में हुई। जहां आज सुबह गांव के खेत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बाद में मृतक की पहचान गांव के राम भवन के रूप में हुई। मृतक के भाई बाला प्रसाद ने बताया कि गांव का ही रहने वाला रामू नाम का व्यक्ति प्रतिदिन घर में आकर गाली गलौज करता था जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशान था। इसी बात से परेशान राम भवन (50) आरोपित रामू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह कर सोमवार की शाम थाने गया था लेकिन वह रात को वापस नहीं लौटा, जिससे हम लोगों को चिंता हुई ,आसपास पता लगाया लेकिन उसका कहीं पता नही लग पाया।
मंगलवार को सवेरे गांव के लोगों ने एक खेत में राम भवन की लाश पड़ी होने की खबर दी। जब हम लोग पहुंचे तो राम भवन की लाश खेत पर पड़ी हुई थी। जब उसके पास जाकर देखा तो रामभवन के शरीर में कई चोट के निशान थे और एक हाथ भी टूटा था। यह सब देख कर लगता है कि राम भवन की हत्या की गई है।
भाई ने बताया कि वह रामू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने गया था संभवत इन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है और परिजनों की दी हुई तहरीर के अनुसार रामू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: सागर हत्याकांड मामले में हुआ बड़ा खुलासा, चश्मदीद ने बताई हत्या की मुख्य वजह
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आहार गांव में एक व्यक्ति की खेत में लाश पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले उसका गांव के रामू पटेल से झगड़ा हुआ था जिसकी रिपोर्ट लिखाने वह थाने गया था और आज उसकी लाश मिली। मृतक के शरीर में चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया लगता है कि इन्हीं चोटों के कारण उसकी मौत हुई है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी जा रही है।