कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर वैक्सीन, दवाओं और ऑक्सीजन की तेज़ी से सप्लाई करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की 5.4 करोड़ खुराक और देने की गुज़ारिश की है।

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि रेमडेसिविर और टोसीलीज्यूमैब दवाओं और ऑक्सीजन की सप्लाई तेज़ी से और जल्द से जल्द की जाए।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड मामले
आपको बता दें कि बंगाल में शनिवार को कोराना के अब तक के सर्वाधिक 7,713 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,51,508 हो गई स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
राज्य में 34 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,540 हो गई। कोलकाता शहर में 1,998 नए मामले आए और 10 मौतें हुईं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर हुआ हमला, टीएमसी पर लगाया बम फेकने का आरोप
शनिवार को पिछले 24 घंटों में राज्य में बीमारी से 3,426 मरीज ठीक हुए। बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार से कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 45,330 नमूनों की जांच की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine