ममता बनर्जी अपने कैबिनेट में फेरबदल करने की तैयारी में हैं. बुधवार को होने वाले इस फेरबदल में 4-5 नए चेहरे होंगे. इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी.
उन्होंने कहा कि पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया मंत्रालय बनाने की योजना नहीं है. सुब्रत मुखर्जी और साधन पांडे अभी हमारे साथ नहीं है. पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना होगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है. इसलिए हम बुधवार को फेरबदल करेंगे जिसमें 4-5 नए चेहरे होंगे. सीएम बनर्जी ने राज्य में सात नए जिले बनाने की कही है. उनके इस कदम को सियासी चश्मे से देखने पर दो बातें नजर आती हैं.
पिघलेगी कांग्रेस और TMC के रिश्तों पर जमीं बर्फ? ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे से लग रहीं अटकलें
पहली यह कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी अध्याय के कारण हुए डैमेज को कंट्रोल करने की कवायद में जुटी है और दूसरी यह कि उनकी निगाहे सीधे 2024 के लोकसभा चुनावों पर है.