महाराष्ट्र : आयुध फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 5 मजदूर की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र : आयुध फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 5 मजदूर की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

भंडारा, महाराष्ट्र: शुक्रवार को सुबह भंडारा जिले के एक आयुध फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे कई मजदूरों की मौत की खबरें आई हैं, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। घटना के समय फैक्ट्री में 10 कर्मियों की तलाश एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी है कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के कारण फैक्ट्री की एक इकाई की छत गिर गई, जिससे 13 से 14 श्रमिक फंसे हुए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विस्फोट के बाद घटनास्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इसके अलावा, जिलाधिकारी संजय कोल्टे और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद हैं, और नागपुर से राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी बचाव कार्य में जुटी हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट सुबह करीब 10:30 बजे हुआ था। यह विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुआ। इस समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को जिंदा बचा लिया गया और एक की मौत हो गई। बचाव कार्य जारी है और अन्य श्रमिकों की तलाश की जा रही है।कृपया ध्यान दें कि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और घटनास्थल से और जानकारी मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।