लखनऊ न्यूज: T.D. गर्ल्स इंटर कॉलेज में संस्कार संवाद और समूहिक भोज के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ के गोमतीनगर विवेक खण्ड 2 स्थित T.D. गर्ल्स इंटर कॉलेज की तरफ से संस्कार संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पितृपक्ष के मौके पर स्कूल के नए और पुराने सारे छात्र- छात्राओं और उनके अभिभावकों, माता पिता को सामूहिक भोज कराया गया।

इस मौके पर पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के महंत पंडित रवि शंकर महराज ने सामूहिक भोज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का सबसे आवश्यक और मूल्यवान तोहफा है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार मनुष्य के जीवन का सार हैं। अच्छे संस्कारों द्वारा ही हर व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है और जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी वह परिवार, समाज और देश का विकास कर पाएगा।

इस मौके पर वहां मौजूद विद्यालय के प्रबंधक महादेव प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा स्थान हैं जहां पर बच्चे चाहे वह किसी भी धर्म जाति से संबंध रखते हों, सभी एक परिवार की तरह से रहते हैं, पढ़ते हैं और खेलते-कूदते हैं। बच्चों में इसी भाईचारे और अपनेपन को बढ़ाने के लिए सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आगे कहा इससे बच्चों में मिल बांटकर खाने की आदत पड़ती है।

विद्यालय की प्रिंसिपल लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बच्चे और उनके अभिभावक इस सामूहिक भोज से बहुत प्रसन्न दिखे। उन्होंने कहा कि एक साथ पंगत में बैठ कर खाने की परंपरा समाप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पंगत प्रथा को भारतीय भोजन की दैवीय भोजन पद्धति भी कहा जाता है।