लखनऊ : दबंग बिल्डर ने किया नदी की जमीन पर कब्ज़ा, राजस्व की टीम जांच के लिए पहुंची

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भूमाफियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रदेश के कई बड़े भूमाफियाओं के अवैध निर्माण को भी सरकार के आदेश पर जमीदोज कर दिया गया है। इसी क्रम में अब सरोजनीनगर तहससील क्षेत्र में दबंग बिल्डर और भूमाफिया मोहम्मद आसिफ पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गयी है। बीते दिन बुधवार को राजस्व की टीम मोहम्मद आसिफ के द्वारा कब्जाई गई जमीन के मामले की जांच-पड़ताल करने पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने राजस्व की टीम से दबंग बिल्डर के करतूत की जानकारी दी। बता दे, जल्द ही बिल्डर के अवैध कब्जे पर कार्रवाई की जाएगी।

नदी पर पुल बनाकर लगाया गेट
आपको बता दें कि, दबंग बिल्डर ने नदी के ऊपर पुल का निर्माण किया। पुल के निर्माण के साथ ही उसमें गेट भी लगाया। ग्रामीणाों का कहना है कि बिल्डर के गुर्गे इस गेट में ताला लगा देते हैं और ग्रामीणों के विरोध पर उनको धमकाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दबंग बिल्डर और उसके गुर्गे नदी की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने में जुटे हुए हैं।

विधायक की शिकायत पर जांच के आदेश
जानकारी के मुताबिक, इस मामले की शिकायत कई विधायकों ने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और प्रमुख सचिव गृह से की, जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, दबंग बिल्डर राजधानी के कई क्षेत्रों में अवैध कब्जे किए हुए हैं। हालांकि, प्रशासन इस बिल्डर की करतूत जानने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये है पूरा मामला
यह पूरा मामला सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र का है। यहां के दादूपुर गांव का के किसान बलराम सिंह चौहान ने बताया है कि, उसकी पैतृक कृषि योग्य जमीनें राजस्व ग्राम खाण्डेदेव व दादूपुर में स्थित हैं। राजस्व ग्राम खाण्डेदेव में उनके खेत से कुछ दूरी पर ही स्थानीय नदी नगवा बहती है, जो कि आसपास के दर्जनों गांवों में सिंचाई का मुख्य साधन है। पीड़ित का कहना है कि, दबंग भूमाफिया मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद आसिफ कुरैशी निवासी 1 सी लॉ प्लास , शाहनजफ रोड हजरतगंज ने राजस्व ग्राम खाण्डेदेव व दादूपुर में कुछ जमीनें खरीद रखी हैं। प्लाटिंग की आड़ में बिल्डर मोहम्मद आसिफ और उसके गुर्गे तहसील प्रशासन के वरदहस्त के चलते खाण्डेदेव व दादूपुर में ग्राम में स्थित नगवा नदी के किनारे की उपजाऊ जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं। यही नहीं भूमाफिया और उसके गुर्गों ने राजस्व ग्राम खाण्डेदेव के मजरा पुराहीखेड़ा में नगवा नदी पर जबरन एक पुल का निर्माण कर लिया है। इस पुल का निर्माण करने के बाद दबंग भूमाफिया ने गेट लगाकर ताला डाल दिया है। इस अवैध पुल के निर्माण से नगवा नदी के आस पास की सैकड़ो बीघे फसल के जलमग्न होने का खतरा मंडराया करता है। इसके साथ ही भूमाफिया ने पुल बनाकर खाण्डेदेव व दादूपुर ग्राम में आने वाली नगवा नदी के दोनों किनारों की कई बीघे जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। किसान का कहना है कि, भूमाफिया और उसके स्वामित्व वाली मुंतहा कंस्ट्रक्सन कम्पनी ने राजस्व ग्राम खाण्डेदेव व दादूपुर में नगवा नदी के 1 km के अंदर में कई बीघे जमीन पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।

यह भी पढ़े : वाराणसी : बहुचर्चित ज्ञानवापी के चार मामलों की सुनवाई होगी आज, राखी सिंह की ओर से आवेदन पर आएगा आदेश