ब्रिगेड परेड मैदान पर भाजपा की जनसभा में महिला नेता लॉकेट चटर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “विज्ञापन पर 15 करोड़ और पीसी (बुआ) के पैरों पर हवाई चप्पल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के मंच से शहरभर में तृणमूल कांग्रेस की होर्डिंग्स लगाए जाने को लेकर लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मैंने पूरे शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स देखे हैं। इतना विज्ञापन का पैसा कहां से आता है। पहनती हैं, केवल हवाई चप्पल, विज्ञापनों पर 15 करोड़। सभी जानते हैं कि बंगाल की दीदी और भतीजे का सिंडिकेट कंपनी है। बंगाल के लिए कुछ नहीं कर किया। इसलिए लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाए। लॉकेट ने वाम-कांग्रेस एवं आईएसएफ गठबंधन पर भी निशाना साधा।
यह भी पढ़ें: बजट सत्र का दूसरा चरण, महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर होगा सरकार का ध्यान
उन्होंने कहा कि वाम-कांग्रेस कुछ नहीं कर सकी। दीदी (मुख्यमंत्री) की मदद से एक संयुक्त मोर्चा बना और इसका नाम दिया गया है, संयुक्त मोर्चा। फिर वे सब मंच पर आपस में ही लड़ते दिखे कि यह किसकी पार्टी है। माकपा ने 34 साल तक पश्चिम बंगाल पर राज्य करके यहां के लोगों को तबाह कर दिया। इसके बाद तृणमूल सरकार ने 10 साल के राज्य में बंगाल का नुकसान किया और आज ये सब एक साथ हो गए हैं। हम सभी जानते हैं कि नवान्न 14वीं मंजिल पर क्या होता है।
चटर्जी ने कहा कि कांग्रेस, तृणमूल, सिद्दीकी सभी भारतीय जनता पार्टी से डरते हैं। सभी मिलकर भाजपा को हराने के लिए गठबंधन बनाएंगे लेकिन भाजपा अकेले लड़ेगी। हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। भाजपा सरकार बनने के बाद सोनार बांग्ला भी बनाया जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस के नए अभियान ‘बंगाल अपनी बेटी को चाहता है चुनाव में’ पर तंज कसते हुए लॉकेट ने कहा कि अब नया नारा आया है “बंगाल की बेटी”। तो बंगाल की बेटियां कहां हैं? हम कामदुनी, पार्क स्ट्रीट कांड की बंगाल की बेटी को चाहते हैं, वे अब जीवित नहीं हैं। बंगाल के विभिन्न जिलों में बंगाल की बेटियों पर अत्याचार किया जा रहा है। लॉकेट का दावा है कि बंगाल में उद्योग नहीं है। बंगाल की बेटियों को पढ़ाई के बाद विदेश जाना पड़ता है। उद्योग लगाने वाले को सिंगुर से बाहर निकाल दिया गया और किसानों को अब सपने दिखाए जा रहे हैं।