लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट आज, प्री-सर्जरी टेस्ट कामयाब, बेटी रोहिणी ने लिखा- दुआएं दीजिए

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट होना है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके समर्थक उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को अपनी एक किडनी दान करने का फैसला किया था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को रविवार को अस्पताल ले जाया गया जहां किडनी प्रत्यारोपण से पहले रोहिणी आचार्य की भी जांच की गयी थी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी छठी वंदे भारत ट्रेन का 11 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन, इस राज्य को देंगे सौगात

प्री-सर्जरी टेस्ट कामयाब रहा है जिसके बाद आज किडनी ट्रांसप्लांट होगी। किडनी ट्रांसप्लांट से पहले लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होने दुआएं देने की अपील की है।