नई दिल्ली। तमिलनाडु के वेल्लोर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने सोमवार रात को जेल के अंदर आत्महत्या करने की कोशिश की। यहीं उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस बारे में नलिनी के वकील पुगलेंती ने जानकारी दी।
वकील का कहना है कि नलिनी ने ऐसी कोशिश पहले कभी नहीं की, इसलिए इसकी असली वजह जानने की कोशिश हो रही है। पुगलेंती ने आग्रह किया है कि नलिनी को वेल्लोर जेल से पुझल जेल में शिफ्ट कर दिया जाए। वकील पुगलेंती ने कहा कि मुरुगन की इस मांग को कोर्ट में उठाया जाएगा।
बता दें कि नलिनी 28 साल से जेल में है, उसने जेल में ही बेटी को जन्म दिया था। जेल में उसके साथ राजीव हत्याकांड के छह दोषी भी हैं। इसमें उसका पति मुरुगन भी शामिल है।
तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदूर में एक चुनावी रैली में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वो पीएम नहीं थे, 21 मई 1991 की रात में वो रैली के लिए स्टेज पर चढ़े ही थे कि आतंकी संगठन लिट्टे के आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। इसमें राजीव गांधी सहित कई अन्य लोगों की मौत हो गई थी।