दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कई राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ा दी है। दरअसल, केजरीवाल ने ऐलान किया है कि आप भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में शिरकत करने के लिए तैयार है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने यह ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने यूपी की सत्तारूढ़ योगी सरकार पर सवालिया निशान भी लगाए।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान
केजरीवाल ने कहा कि यूपी ने अबतक गंदी राजनीति देखी है, ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए। देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं हो सकती हैं। उन्होंने पूछा कि यूपी में मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी क्यों नहीं मिल सकता है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में यूपी के काफी लोग रहते हैं और उन्होंने उनसे अपील की है कि यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। केजरीवाल बोले कि यूपी की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो गई है और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी।
दिल्ली सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और दिल्ली में काम करके दिखाया है। दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है, मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है तो ऐसा गोरखपुर, लखनऊ और यूपी के अन्य शहरों में क्यों नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच योगी सरकार ने MSP को लेकर किया किया दावा…
आपको बता दें कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी क्रम में आप संयोजक केजरीवाल द्वारा किये गए इस ऐलान ने कई राजनीतिक दलों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine