कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर ली चुटकी, बोली- हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं..

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब महाराष्ट्र में फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक भूचाल के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है। कंगना रनौत की ये प्रतिक्रिया उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद आई है। कंगना रनौत और शिवसेना के बीच शुरू से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है। कई बार शिवसेना के नेता ने कंगना रनौत को ड्रामेबाज एक्ट्रेस कहा है। अब उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद सबसे पहले कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना बोलीं- ‘मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है…’

कंगना रनौत ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार (30 जून) को एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना रनौत ने कहती हैं, ”1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। साल 1975 में लोक नेता जेपी नारायण (जय प्रकाश नारायण) की एक ललकार से सिंहासन छोड़ो से जनता आगे आती है और सिंहासन गिर गए थे। साल 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है।”

‘जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते…’

कंगना रनौत वीडियो में आगे कहती हैं, ”जो लोग सत्ता के घमंड में आकर जनता का विश्वास तोड़ते हैं तो उनका घमंड टूटना भी निश्चित होता है। ये किसी व्यक्ति की शक्ति नहीं है। ये शक्ति है एक सच्चे चरित्र की है। दूसरी बात ये कि हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव, जय हिंद। जय महाराष्ट्र।”

आजमगढ़-रामपुर फतह के बाद भाजपा का अगला निशाना सोनिया का गढ़, जानिए क्या है रणनीति

‘जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है…’

कंगना रनौत ने इस वीडियो को शेयर कर हिंदी में कैप्शन लिखा है। कंगना रनौत ने लिखा है, ”जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है…।” कंगना रनौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना के फैंस इस वीडिटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

‘…कल तेरा घमंड टूटेगा’, क्या सच हो गई कंगना की भविष्यवाणी?

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच कंगना रनौत का वो पुराना वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे को कहा था, ”आज मेरा घर टूटा है…कल तेरा घमंड टूटेगा…” असल में कंगना रनौत ने ये बयान उस वक्त दिया था, जब कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था। बीएमसी ने अवैध निर्माण बताते हुए कंगना रनौत का ऑफिर तोड़ दिया था। उसी वक्त कंगना ने ठाकरे सरकार को ललकार था।