बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए मशहूर है, इसी अंदाज की वजह से एक्ट्रेस कई बार मुसीबत में भी पड़ चुकी है। कुछ महीनों पहले जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस के ऊपर मानहानि का केस दायर किया था, जिसकी सुनवाई कोर्ट में जारी है। हाल ही में अदालत ने कंगना को अगली सुनवाई में पेश होने की सख्त हिदायत भी दी है। लेकिन कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने बयान से नया हंगामा खड़ा कर दिया। कंगना ने दिल्ली दौरे पर गईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गीतकार जावेद अख्तर की मुलाकात पर सवाल करते हुए अपमानजनक टिप्पणी कर आग में घी डालने का काम किया।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली दौरे के दौरान गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस शबाना आजमी से भी मुलाकात की, उनकी ये मुलाकात करीब 40 मिनटों तक चली। इस मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग तरह-तरह के सवाल करने लगे। अब अगर बात निकली है और वो कंगना रनौत तक न जाए ऐसा होना तो मुश्किल ही है।
कंगना रनौत ने इस मुलाकात पर निशाना साधते हुए, इसे स्ट्रेटेजिक मीटिंग बता डाला। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कल शबाना आजमी और जावेद अख्तर जी ने बंगाल की मुख्यमंत्री, जिसे सब ताड़का (राक्षसी) के नाम से जानते हैं, के साथ एक स्ट्रेटेजिक मीटिंग की, जिसके चलते वो अब धीरे-धीरे कई छोटी-छोटी मींटिंग्स बॉलीदाऊद (बॉलीवुड) माफिया के गली कूचों में आयोजित करेंगे। ये खानों पर दबाव डालेंगे और खान सब बड़े प्रोडक्शन हाउस के जरिए सभी छोटे से बड़े कलाकारों को अपनी चपेट में लेलेंगे।’
कंगना रनौत ने अपनी इस पोस्ट में जावेद अख्तर और उनकी पत्नी के लिए कुछ ऐसे अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है, जो बेहद अपमानजनक है। बता दें कि जावेद अख्तर पद्मश्री, पद्मभूषण और पांच बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके है।
आगे अपनी पोस्ट में कंगना रनोट ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘सब मिलकर ताड़का को देवी बना देंगे, दिन को रात और रात को दिन दिखाने का ये कार्यक्रम शुरू हो चुका है। लेकिन ये मत भूलना कि मैं भी सभी देशद्रोहियों को नंगा करूंगी। जरा संभलके।’
शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना को एक्टिंग पर फोकस करने की सलाह दी थी। अब उनकी और सीएम की मीटिंग देखकर कंगना ने तंज कसते हुए जवाब में कहा, ‘आपने एक बार कहा था कि मुझे एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए और राजनीति पर नहीं घुसना चाहिए। समस्य राजनीति या राजनीति शास्त्र नहीं है। समस्या ये है कि जब एक पक्ष सोचता है कि दूसरा पक्ष होना ही नहीं चाहिए। जब हम दोनों अपना-अपना पक्ष रखेंगे तभी देख जीतेगा। तो आप अपनी राजनीति करो और हमें हमारी करने दो। जय हिंद।’