‘आप’ पर जेपी नड्डा का हमला, बोले- जेल में खुलवा दिया मसाज सेंटर,रेपिस्ट बन गए थेरिपिस्ट

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला है। एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि AAP पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि आप कहती थी कि उसके नेता ईमानदार थे लेकिन आज सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। आप पार्टी ने तिहाड़ जेल में एक मालिश केंद्र खोला है और एक बलात्कारी को चिकित्सक बना दिया है।

AAP के कामों से तंग आ चुकी है जनता

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के लोग विभिन्न नागरिक मुद्दों को हल करने के लिए आगामी एमसीडी चुनावों में भाजपा को वोट देने के लिए उत्सुक हैं। जनता आप के कामों से तंग आ चुकी है और बीजेपी की सराहना कर रही है।

अब रेपिस्ट बन गए हैं थेरिपिस्ट

जेपी नड्डा ने दुष्कर्म के आरोपित कैदी द्वारा तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मसाज को लेकर कहा कि आप ने स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी बेहतर की के तिहाड़ जेल में मसाज सेंटर खुलवा दिया और शिक्षा का स्तर ऐसा सुधार किया कि रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बता दिया। केजरीवाल सरकार ने ने तो क्लास रूम और बाथरूम निर्माण के ठेके का रेट एक कर दिया।

यह भी पढ़ें: सोमनाथ में अल्लाह… अजमेर शरीफ में महादेव, कांग्रेस नेता ने मंच से लगाया अल्लाह-हु-अकबर का नारा

गली-गली में खुलवा दिया शराब के ठेका

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन दिल्ली में कुछ भी नहीं हो रहा है। इसके लिए उन्होंने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि आप पार्टी जनता के विरोध में काम कर रही है। यह पार्टी इतनी ईमानदार है कि शराब के ठेकेदारों के 12% कमीशन में से 6% खुद ले लिया। आप पार्टी ने मोहल्ले-मोहल्ले में ठेका खुलवा दिया। दिल्ली की जनता आप के कामकाज से परेशानी हो चुकी है।