‘बिग बॉस 14‘ के घर से बाहर आने के बाद से तो राखी सावंत की किस्मत ही पलट गई है। ‘बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद राखी सावंत को जबरदस्त फेम मिल रहा है। सोशल मीडिया पर राखी सावंत के फैंस में भी इजाफा हो रहा है। यही वजह है जो राखी सावंत किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। फैंस को राखी सावंत की हरकतें काफी पसंद आती हैं।

कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने ये दावा किया था कि जावेद अख्तर उनकी जिदंगी पर बायोपिक बनाने वाले हैं। ये बयान देकर राखी सावंत ने सनसनी मचा दी थी। राखी सावंत की बायोपिक की खबर सुनकर ड्रामा क्वीन के फैंस काफी खुश नजर आए। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो राखी सावंत को झूठा बता रहे थे। इसी बीच खुद जावेद अख्तर ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
जावेद अख्तर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि राखी सावंत के दावे में कितनी सच्चाई है। एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल स्पॉटायई से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, हां ये खबर सच है। मैंने राखी सावंत से उसकी बायोपिक बनाने के बारे में बात की थी। 5 साल पहले मैं और राखी सावंत एक फ्लाइट में टकराए थे। इस सफर में राखी सावंत ने अपने बचपन के बारे में मुझे बहुत कुछ बताया।
यह भी पढ़ें: घर बनवाते समय भूल कर भी न करें ये गलती, वास्तु के अनुसार रखें इन बातों का ध्यान
आगे जावेद अख्तर ने कहा, राखी सावंत की बातें सुनकर मैं हैरान था। मैंने राखी सावंत से वादा किया था कि मैं उसकी जिंदगी पर स्क्रिप्ट लिख सकता हूं। राखी सावंत की बायोपिक लिखने में मुझे बहुत खुशी होगी। जावेद अख्तर के इस बयान से साफ हो गया है कि वो राखी सावंत की बायोपिक में काफी दिलचस्पी रखते हैं। अब ये बात तो जावेद अख्तर भी जानते हैं कि राखी सावंत इंडस्ट्री का कितना बड़ा नाम हैं। राखी सावंत आए दिन किनी न किसी कॉन्ट्रवर्सी में घिरी रहती हैं। बिग बॉस 14 के घर में भी राखी सावंत ने काफी बवाल मचाया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine