धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ FIR पर फूटा जनता सेना का गुस्सा, कहा- संतों पर कार्रवाई शर्मनाक

उदयपुर में पंडित धीरेंद्र शात्री पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने और कुंभलगढ़ से पांच युवकों की गिरफ्तारी का मामला दिन पर दिन गंभीर होता जा रहा है। आज जनता सेना संगठन द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जनता सेना ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और युवकों पर की गई कार्रवाई को शर्मनाक बताया। जनता सेना के संरक्षक रणधीर सिंह भींडर का कहना है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि संतों के ऊपर इस तरह से राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

राज्य सरकार में हिंदुओं के लिए कुंठा

जनता सेना जिला अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया की जिस प्रकार उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम पीठाधीश पर हेट स्पीच में मामला दर्ज किया है वो पूर्णतया गलत है। प्रशासन ने सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किया है। कुम्भलगढ़ के बारे में उनका बयान गलत नहीं था। कुंभलगढ़ दुर्ग मे कई समय से अतिक्रमण हो रहा है। वहां किले पर जो ध्वज लगे हैं अतिक्रमण के परिचायक हैं। उन्हें हटाने की बात कहना कहा गलत है। धीरेन्द्र शास्त्री एवं कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर ने सच बोला लेकिन सच सरकार को बर्दाश्त नहीं हुआ। वर्तमान कांग्रेस सरकार की हिन्दुओं के प्रति कुंठा है। इसलिए ये मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार जल्दबाजी में दर्ज किए गए मुकदमे का जनता सेना पुरजोर विरोध करती है। हम ऐसे दमनकारी निर्णय का पुरजोर विरोध करते हैं। प्रशासन से मांग हैं कि उक्त मुकदमें को खारिज किया जाए अन्यथा युवा जनता सेना उदयपुर में उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया है। उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने बीते दिनों इस मामले पर कहा था कि गांधी मैदान में गुरुवार के दिन आयोजित एक धर्म सभा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कथित भड़काऊ भाषण दिया था।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं के काले कपड़ों पर अनुराग ठाकुर का तंज, इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं

बागेश्वर बाबा का बयान

पुलिस ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि बाबा बागेश्वर ने मंच से कहा कि कुंभलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं वहां भगवा झंडा लगवाओ। इस बाबत कुंभलगढ़ किले का उन्होंने मंच से तीन बार जिक्र किया। इसी मामले में पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा था कि हम किसी के बाप से नहीं डरते हैं। बुजदिल डरते हैं। हम तो वो हैं जो कुंभलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। इस दौरान उन्होंने उदयपुर में कन्हैया की हुई हत्या पर भी बयान दिया था और कहा था कि हर घर में कन्हैया बैठा है।