Aam Aadmi Party से जुड़ी एक बड़ी ख़बर आ रही है। आज Delhi के Chief Minister के घर एक बड़ी बैठक होनी है, लेकिन सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बैठक के लिए कुछ MLA से संपर्क नहीं हो पाया है। सभी विधायकों फोन किया गया था, लेकिन कुछ विधायकों से बात नहीं हो पाईं है। इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया था।

62 विधायक हैं आप के
केजरीवाल द्वारा बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होनी वाली है। इस बैठक में वर्तमान राजनीतक हालातों को लेकर चर्चा होनी है जिसमें सीबीआई और ईडी द्वारा पार्टी नेताओं के यहां की जा रही छापेमारी की चर्चा भी शामिल है। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है, उनमें से कुछ से संपर्क नहीं हो सका है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं।
‘जज साहब, मुझे अश्लील फिल्में बनाने-वितरण के केस से बरी करें…’ राज कुंद्रा की कोर्ट से गुहार
आप का आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके मनीष सिसोदिया पर झूठा केस बनाया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाया था कि जब भाजपा उन्हें खरीदने में असफल हो गई तो उनके विधायकों को 20 करोड़ के ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं भाजपा के संबित पात्रा ने भी आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है, कि आप विधायकों को कोई ऑफर नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाने के बदले अरविंद केजरीवाल नाम का खुलासा करें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine