देश में एक तरफ किसान आंदोलन जारी है तो वहीं, दूसरी तरफ महंगाई भी अपने तेवर दिखा रही है। लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने वाली सरकारी तेल कंपनियों की ओर से एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को डीजल के दाम में 25 से 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं, पेट्रोल की कीमत भी 30 पैसे से 33 पैसे तक बढ़ी है।

आइओसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली में डीजल 73.87 रुपए तो वहीं पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में डीजल 77.44 रुपए और पेट्रोल 85.19 रुपए, मुंबई में डीजल 80.51 रुपए और पेट्रोल 90.34 रुपए, चेन्नई में डीजल 79.21 रुपए और 86.51 रुपए प्रति लीटर है।
कैसे जानें अपने शहर में दाम?
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आइओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: आम आदमी की जेब पर महगाई की मार, इतने रूपए महंगा हुआ LPG गैस सिलिंडर
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine