अपने उच्‍चतम स्‍तर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

जून को समाप्त सप्ताह में, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब 307 करोड़ डॉलर बढ़कर अपने उच्‍चतम स्‍तर 655 अरब 817 करोड़ डॉलर हो गया। इसके पिछले सप्ताह में मुद्रा भंडार 4 अरब 837 करोड़ डॉलर बढ़कर 651 अरब 51 करोड़ डॉलर हो गया था। मुद्रा भंडार का पिछला उच्चतम स्तर 10 मई को 648 अरब 87 करोड़ डॉलर का था। विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्तों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है।


जानकारों की मानें भारत अपने निर्यात में इजाफा करने में जुटा हुआ है। वहीं इंपोर्ट को सीमित करने की प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में फॉरेक्स रिजर्व में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बीते एक हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व में 4 बिलियन डॉलर ते ज्यादा की बढ़ोतरी देखी है। ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं , जब लगातार दो हफ्तों में फॉरेक्स रिजर्व में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिले. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में देश का विदेशी मुद्रा भंडार किस लेवल पर पहुंच गया है?

देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात जून को समाप्त सप्ताह में 4.307 अरब डॉलर यानी करीब 36 हजार करोड़ रुपए बढ़कर बढ़कर 655.817 अरब डॉलर के नए हाई पर पहुंच गया. इससे पूर्व के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.837 अरब डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के उछाल के साथ 651.51 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था. इससे पहले, विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर 10 मई को 648.87 अरब डॉलर था। पिछले कुछ सप्ताहों में विदेशी मुद्रा भंडार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

अगर बात बीते दो हफ्तों की करें तो देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 9.14 अरब डॉलर यानी 76 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जिसकी वजह से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 650 अरब डॉलर के लेवल पर ही नहीं पहुंचा बल्कि उससे कहीं आगे निकल गया है। आंकड़ों को देखें तो मौजूदा साल में अब तक विदेशी मुद्रा भंडार में अब तक 32.62 अरब डॉलर यानी 2.72 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो मौजूदा साल में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंच सकता है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, सात जून को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाला फॉरेन करेंसी असेट्स 3.773 अरब डॉलर बढ़कर 576.337 अरब डॉलर हो गईं. वहीं दूसरी ओर रिजर्व बैंक ने कहा कि बीते सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 48.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 56.982 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर 4.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.161 अरब डॉलर हो चुका है. रिजर्व बैंक के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष यानी आईएमएफ के पास भारत का रिजर्व डिपॉजिट भी एक करोड़ डॉलर बढ़कर 4.336 अरब डॉलर हो गया है।