उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद की ओर से संचालित चौदह दिवसीय संस्कृत भाषा प्रशिक्षण का शुभारंभ शनिवार को हुआ। संस्कृत भाषा को लेकर ये पहला और नया प्रयास है जो प्राथमिक शिक्षा में किया गया है। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को संस्कृत प्रशिक्षण के तहत संस्कृत भाषा के पहलूओं के बारे में बताया जाएगा।
गीत संगीत, अभिनय, और आधुनिक तकनीक के जरिए बच्चों को सरल तरीके से संस्कृत भाषा के बारे में जानकारी दी जाएगी। संस्कृत भाषा को प्राथमिक स्तर पर प्रभावी शिक्षण के साथ-साथ बच्चों को संस्कार से जुड़ी बातों को भी बताया जाएगा। संस्कृत के शिक्षकों को भी संस्कृत भाषा शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तरायणी कौथिंग-2021 तृतीय दिवस में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शिरकत
कार्यक्रम में सुशील कुमार, डॉ रत्नेश मणि त्रिपाठी, धीरज मैठाणी ने अपने विचारों को साझा किया। इस अवसर पर यूपी संस्कृत संस्थान प्रशिक्षिका ज्योति यादव, प्रशिक्षक योगेश और अन्य प्रशिक्षक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मऊ, बुलन्दशहर, श्रावस्ती के 25 जनपदों के शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।