महाराष्ट्र । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वे सबसे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
पीएम ने कहा कि कल पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपना वोट डाला और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों को। मतदान खत्म होने के बाद हमारी पार्टी ने बूथ स्तर पर डेटा निकाला है इसमें जानकारी सामने आई है कि सभी सीटों पर एनडीए की वापसी हो रही है।
इस दौरान पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। वायनाड में राहुल गांधी को संकट दिख रहा है वे जैसे अमेठी छोड़कर भागे हैं वैसे ही वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा। पीएम ने आगे कहा कि 4जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ देगा। मैं मतदाताओं से कहता हूं कि आइए एनडीए को वोट दीजिए। कांग्रेस हमेशा से गरीब, दलित, वंचित मजदूर किसान के सामने दीवार बनकर खड़ी रही है। पीएम ने कहा कि हमनें आजादी के 6 दशक बाद गरीब महिलाओं को शौचालय देने का बीड़ा उठाया है।
पीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को प्रीमियम से 5 गुना ज्यादा क्लेम फसल बीमा के तहत दिलाया। नांदेड़ के किसानों को 1300 करोड़ से अधिक की राशि किसान सम्मान में मिली। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को श्री अन्न की पहचान दी है। ये यहां बहुत पैदा होते हैं। इस श्री अन्न दुनिया के देश सुपरफूड बोलते हैं। हमारी सरकार ने गरीबों को सस्ते घर बनाकर दिए हैं। इतना ही नहीं इस क्षेत्र को शक्तिपीठ एक्सप्रेस और समृद्धि महामार्ग जैसी विश्वस्तरीय सड़कें भी बनाई है।