अगर व्हाइट कलर के कपड़े पर लग गया है दाग तो, आसानी से साफ करने लिए अपनाएं ये तरीका

आजकल व्हाइट कलर के कपड़े पर दाग लग जाना आम बात है, लेकिन इसे साफ करना भी अब सरल हो गया है। आज आपको बताएंगे कि केवल इन चीज़ों का उपयोग करके आप व्हाइट पैंट या किसी भी कपडे पर लगे दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं:

  1. रबिंग अल्कोहल:
    आपको बता दे, यदि आपके किसी भी व्हाइट कपड़े पर दाग लगा हो तो, रबिंग अल्कोहल में नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसे दाग वाली जगह पर लगाकर ब्रश से रगड़कर लगे हुए गन्दगी को कर साफ करें। यह दाग आपका आसानी से हटा देगा।
  2. बेकिंग सोडा:
    आपको बता दे, किसी भी तरह के जिद्दी दाग के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करें। बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं और पुराने ब्रश से मलकर दाग को हटा लें। कपड़े में लगा दाग आसानी से निकल जायेगा।
  3. सिरका:
    आपको बता दे, हल्दी के दाग के लिए अक्सर सिरका उपयोगी होता है। सिरके को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। फिर इसे दाग पर स्प्रे करें और कुछ समय बाद पानी से साफ कर लें।

यह भी पढ़े : पेट की ज़िद्दी चर्बी को घटने के लिए घर पर करें केवल ये 2 एक्सरसाइज, इन एक्सरसाइज के हैं ये फायदे

कुछ सावधानियां भी ज़रूरी हैं जैसे :

  • हमेशा कम आसरदार जागह में पहले सफाई टेस्ट करें।
  • हार्श केमिकल से बचें, क्योंकि वे कपड़े को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • ब्लीच का इस्तेमाल एकाधिक बार न करें, क्योंकि यह कपड़ों को खराब कर सकता है।

इन यूनिक और आसान तरीकों का उपयोग करके, आप व्हाइट पैंट या कपड़े पर पर लगे दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं। ध्यान दें कि प्रयास करने से पहले सफाई टेस्ट अवश्य करें।

यह भी पढ़े : World IVF Day 2023: IVF से जन्मे बच्चों में होते हैं ये जन्मजात कमियां, आइये जानते IVF से जुड़े मिथ के बारे में