अगर नहीं लगी है कोरोना वैक्सीन, तो अकाउंट रह जाएगा खाली, जारी हुआ आदेश

महाराष्ट्र में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने कहा है कि जिन कर्मचारियों ने कोविड-19 के खिलाफ टीके की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। सोमवार को नगर आयुक्त डॉ विपिन शर्मा और ठाणे के मेयर नरेश म्हस्के सहित वरिष्ठ टीएमसी अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। जिसके बाद आपका अकाउंट में सैलरी नहीं आने से खाली रह जायेगा.

आपको बता दें कि सोमवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जिन कर्मचारियों ने पहली खुराक नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन नागरिक कर्मचारियों ने निर्धारित अवधि के भीतर अपनी दूसरी टीका खुराक नहीं ली है, उन्हें भी उनका वेतन नहीं मिलेगा।

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में होगा बड़ा बदलाव, ये 31 IAS अधिकारी अगले साल होंगे रिटायर

वहीँ टीएमसी ने सभी नागरिक कर्मचारियों के लिए अपने संबंधित कार्यालयों में टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य कर दिया है। आपको बता दें कि बैठक के बाद म्हास्के ने संवाददाताओं से कहा कि ये उपाय इस महीने के अंत तक शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास का हिस्सा हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button