मैंने बस अपनी रणनीति पर अमल किया : कमलेश नागरकोटी

दुबई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें मैच में दो अहम विकेट लेने के अलावा दो कैच लपक कर कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने कहा कि उन्होंने अपनी रणनीति पर अमल करने पर फोकस किया।

मैच के बाद नागरकोटी ने कहा,”विकेट लेना अहम था और चूंकि हम दबाव बना चुके थे तो मैंने बस अपनी रणनीति पर अमल किया।”

उन्होने कहा,” मैं अपने परिवार और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके अलावा द्रविड़ सर (राहुल द्रविड़) और अभिषेक भैया (शर्मा) को भी धन्यवाद दूंगा। यह शानदार अनुभव है। मैं पैट कमिंस से बहुत कुछ सीख रहा हूं और मैच में उस पर अमल करने की कोशिश करता हूं।”

बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।

कोलकाता की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी रही। टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुये शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 14 गेंद में 24 रन बनाये तो इयोन मोर्गन 23 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं, गेंदबाजी में शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरूण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाकर राजस्थान रॉयल्स की हार निश्चित कर दी। केकेआर की टीम अब अपने अगले मुकाबले में 3 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।