भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में 11 नवंबर को कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.15 फीसदी थी और 1 दिसंबर को यह घटकर 6.69 फीसदी हो गई है, जो कि देश के लिए अच्छी खबर है।
सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले सप्ताह औसत दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.72 फीसदी था। दुनिया के सभी बड़े राष्ट्रों में, भारत में प्रति मिलियन मामले सबसे कम हैं। पिछले 7 दिनों के रुझान से पता चलता है कि यूरोपीय देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
देश में सही समय पर उपलब्ध होगी वैक्सीन
वहीं, सीरम संस्थान में वैक्सीन परीक्षण दौरान हुई गलती के बारे में पूछे जाने पर राजेश भूषण ने बताया कि इससे वैक्सीन की तय समय सीमा पर कोई असर नहीं होने वाला है। वैक्सीन सही समय पर देश में उपलब्ध होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी क्लिनिकल ट्रायल को लेकर एक निगरानी समिति बनाई गई है, जो कि किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना पर निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा, यह घटना सिर्फ भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी होती है।
सरकार ने नहीं की पूरे देश में टीकाकरण की बात
उन्होंने आगे कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने कभी भी पूरे देश में टीकाकरण की बात नहीं की है। यह महत्वपूर्ण है कि हम ऐसे वैज्ञानिक मुद्दों पर चर्चा करें, जो केवल तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर हो। जब भी क्लिनिकल ट्रायल शुरू होती है तो पहले ही प्रतिकूल घटनाओं के मद्देनजर एक हस्ताक्षर ली जाती है और यह अन्य देशों में भी होती है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले सिर्फ इतने नए केस
वहीं, ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि वैक्सीन कितने लोगों को दी जाएगी, यह उत्पादन पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम लोग कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ देते हैं तब हम लोगों को पूरी आबादी को टीकाकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी।