राज्यपाल ने एलआईसी द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय एवं हासपाइस केन्द्र को लोकार्पित किया

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को राजभवन में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा ‘एलआईसी गोल्डन जुबिली फाउण्डेशन’ के तहत प्रदत्त आईसीयू उपकरण एवं आपात दवाओं से युक्त एम्बुलेंस को झण्डी दिखाकर आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय एवं हासपाइस केन्द्र को लोकार्पित किया।


एलआईसी ने यह एम्बुलेंस गम्भीर रूप से बीमार वृद्धों की सेवा के लिए अस्पताल को दान स्वरूप भेंट किया है। यह वाहन वातानुकूलित है तथा इसको रोगी की मृत्यु होने की दशा में मार्चुरी के रूप में उपयोग में लाकर शव को उसके घर तक भी सुरक्षित पहुंचाया जा सकता है।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल मैनेजर एके शर्मा, आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय एवं हासपाइस केन्द्र के संरक्षक (सेनि) जस्टिस अनिल कुमार एवं सचिव डा अभिषेक शुक्ला व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...