कोरोना को लेकर सरकार का एक्शन राहुल गांधी को लग रहा बहानेबाजी, स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी का ऐसे दिया जवाब

भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री की ओर से किए गए भारत जोड़ो यात्रा बंद करने के आग्रह को लेकर केंद्र को आड़े हाथ लिया है। राहुल गांधी ने इसे सरकार की बहानेबाजी बताया है।

राहुल गांधी गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा के नूंह में थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की चिट्ठी को लेकर राहुल गांधी ने कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा ने मुझे भारत जोड़ो यात्रा बंद करने के लिए पत्र लिखा है। यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। बहाने बन रहे हैं मास्क पहनों, यात्रा बंद करो कोरोना फैल रहा है। ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं।’

जयराम रमेश का हमला

राहुल से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी केंद्र सरकार पर हमला किया। जयराम ने कहा कि ये पत्र केवल राजनीतिक कारण से भेजा गया है। जयराम ने कहा कि ओमिक्रोन सब-वेरिएंट BF.7 के मामले जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में मिले थे, लेकिन ये पत्र अब लिखा गया। क्या चुनावों में किसी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हुआ था।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार करेगी कार्रवाई, अवैध शराब के खिलाफ 16 दिन चलेगा अभियान

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखी थी चिट्ठी

गौरतलब है कि कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा बंद करने की अपील की गई है। चिट्ठी में कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाए। अगर गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जाता तो यात्रा को स्थगित किया जाए।