लखनऊ। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक इंजिनियर एसोशिएशन, लोकनिर्माण,अन्वेषणालय में दिन के12 से प्रांतीय अध्यक्ष एस एस अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसका संचालन महामंत्री एन पी त्रिपाठी द्वारा किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से पारिवारिक पेंशन को बिना जांच कराते पेंशन का भुगतान किया जाए,जनपद मुख्यालय पर पेंशनर्स कक्ष का निर्माण कराया जाए,30 जून को सेवा निवृत्त होने वाले पेंशनर को वैकल्पित वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए,65,70,75वर्ष की आयु पर5,10 ,15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए, प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रांतीय संगठन/प्रांतीय संयुक्त मंत्री द्वारा जनपद इकाइयों का गठन कराया जाए,कैशलेश चिकित्सा सुविधा योजना लागू कराई जाय, वरिष्ठ नागरिकों को रेलयात्रा में पूर्वत छूट दिया जाए, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की धनराशि से आयकर की कटौती न की जाए, वाराणसी जनपद द्वारा पी एम ओ कार्यालय को ज्ञापन दिए जाने की कार्यवाही की जाए, वेतन समिति2016 की संस्तुति के अनुसार पेंशन/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण की सम्बंधित प्रकरणों का विवरण प्रांत को उपलब्ध कराई जाए, पेंशन की राशिकरण की धनराशि की बहाली के संबंध माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका के निस्तारण में प्रभावी कार्यवाही की जाए एवं वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल माह नवम्बर,2021 तक बढ़ाया जाए, जिलाधिकारी स्तर पर होने वाली मासिक बैठकों में पेंशनर प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित की जाए आदि पर चर्चा किया गया।
बैठक को सर्वश्री राजेश्वर पाण्डेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष,नसीम अहमद सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी, लालसा यादव, मंत्री, श्री राम तिवारी, अध्यक्ष, देवरिया, दलजीतसिंह, मंत्री, रनवीर सिंह, उपाध्यक्ष, बुलन्द शहर,नन्हलाल शर्मा, मंत्री, हरदोई,के बी सिंह, मंत्री, गोन्डा, अनिल श्रीवास्तव, संगठन मंत्री, श्रीकांत पाण्डेय, संयुक्त मंत्री,डी एन पी विश्वकर्मा, संयुक्त मंत्री, आदि ने सम्बोधित किया।अंत में सभी के विचारों परान्त महामंत्री ने विस्तार से उतर देते हुए प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए सभा कार्यवाही करोना काल में दिवंगत पेंशनर्स की आत्मा को शांति हेतु प्रार्थना करते सभा कार्यवाही समाप्त किया।