आईपीएल-2021 में रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जमाए थे। इन दोनों के अर्धशतकों की मदद से पंजाब ने दिल्ली को 196 रनों का स्कोर दिया था जिसे दिल्ली ने शिखर धवन की पारी के दम पर हासिल कर लिया था। मैच के बाद राहुल ने माना था कि उनकी टीम 10-15 रन कम बना पाई। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मैच के बाद राहुल की आलोचना की है।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पंजाब को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 195 रन बनाए। उसके लिए राहुल और मयंक ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। मयंक ने जहां तूफानी अंदाज में 36 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली वहीं राहुल ने 51 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की 49 गेंदों पर 92 रनों की पारी के दम पर यह लक्ष्य 10 गेंद पहले चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
राहुल को होना चाहिए था आक्रामक
मैच के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मयंक के आउट होने के बाद राहुल को थोड़ा आक्रामक होना चाहिए था। आकाश ने कहा, “जब मयंक अग्रवाल आउट हुए थे तब राहुल को रनगति बढ़ानी चाहिए थी, जो उन्होंने पहले मैच में किया था। वह शतक से चूक गए थे लेकिन उस पारी में आक्रामकता थी। यहां भी उम्मीद थी कि वह तेजी दिखाएंगे। उन्होंने ऐसा नहीं किया और जब वह पीछे मुड़कर इसे देखेंगे तो पछताएंगे क्योंकि वह मजबूती के साथ पारी खत्म नहीं कर सके।”
यह भी पढ़ें: बच्चे की चाह में दम्पत्ति ने छीनी दूसरे के परिवार की खुशियां, सीसीटीवी ने खोली पोल
राजस्थान के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
राहुल ने इस सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 50 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 91 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। पंजाब ने इस मैच में राजस्थान को चार रनों से हरा सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी।