राजगीर। बिहार में नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई तथा एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की रात जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के जल मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रहे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सभी को गंभीर हालत में भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (38), दीपा (14) अरिका (16) और शिवम कुमार (15) की मौत हो गयी जबकि धर्मेन्द्र कुमार का इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार, जल मंदिर के समीप साड़ी की दुकान चलाता है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।