ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली में किसानों ने की कूच, 26 जनवरी को पहुंचेंगे 1 लाख ट्रैक्टर

नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आन्दोलन के तहत गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रेड को लेकर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच सहमति बन गई है। इसके बाद सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर तैयारियां जोरों पर है। पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टर दिल्ली कूच कर रहे हैं। रविवार रात को सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 20 हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं।किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक दिल्ली में 1 लाख ट्रैक्टर पहुंच जाएंगे।

बता दें कि रविवार शाम को रूट पर सहमति बनने के बाद दिल्ली पुलिस ने टीकरी बोर्डर से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क से बैरिकेडिंग हटा दी है। आंदोलन स्थल से करीब 1 किमी आगे बैरिकेड्स और लोहे के बड़े कंटेनरों को हटा दिया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने तय रूट का मोर्चा संभाल लिया है। परेड में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर टिकरी बॉर्डर से ही दिल्ली पहुंचेंगे। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद किया गया है। हालांकि, पुलिस ने शर्त रखी है कि एक ट्रैक्टर पर 3 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: कन्या जातकों को होगा धन लाभ, इन राशियों को मिलेंगे नए अवसर, जाने आज का राशिफल

खबरों के मुताबिक दूसरी चीजें तय करने के लिए एक बार फिर से दिल्ली पुलिस औऱ किसानों के बीच वार्ता होगी। किसानों ने ट्रैक्टर रैली में किसी भी दल के नेताओं को शामिल नहीं होने की नसीहत दी है। साथ ही कहा कि परेड के दौरान कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करे। बताया जा रहा है कि अगर परेड के दौरान गड़बड़ी हुई तो इसके लिए वरिष्ठ किसान नेता जिम्मेदार माने जाएंगे। किसान सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे।